Digital Marketing Courses in Hindi
क्या आप कोई ऐसे महत्वाकांक्षी इंसान है जो अपनी काबिलियत को पहचानकर जिंदगी में वो सब हासिल करना चाहते है जिसके आप हक़दार है? क्या आप आपके बिज़नेस को सफल बनाकर नयी उंचाईया हासिल करना कहते है? क्या आप अपने जॉब से नाखुश है जहां आपको आपकी क्षमता के मुकाबले में कम आमदनी मिल रही है ?
या फिर आप किसी ऐसी opportunity के तलाश में है जहा आपको passive income कमानेका जरिया मिल जाये, जिससे आप अपनी family को सपोर्ट करना चाहते है?
अगर आप का जवाब हाँ है तो जान लीजिये आपकी हर समस्या का समाधान आपको मिल सकता है, आपका वो हर सपना पूरा हो सकता है, “Digital Marketing” इन दो शब्दों से!
Digital Marketing आज की दुनिया मे एक ऐसा वरदान साबित हो रहा है जो लोगों को सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि Time Freedom का सच्चा अनुभव भी दे रहा है | जी हाँ! Digital Marketing से आप sirf पैसा ही नहीं name और fame भी हासिल कर सकते है! वो भी आपके अपने घर में बैठकर !
Table of content :
|
Digital Marketing होता क्या है और आप एक सफल Digital Marketer कैसे बन सकते है?
Digital Marketing का simple शब्दों में अर्थ होता है, Marketing जो digitally याने online की जाती है | Digitally का मतलब है Google search engine,Social media platforms, websites, emails, mobile apps के जरिये ना कि सिर्फ विज्ञापन बल्कि अपना Product सीधे उपभोक्ता तक पहुँचाना | business छोटा हो या बड़ा Digitally अपने products internet ke ज़रिये अपने सही ग्राहकों तक सही माध्यम से कम से कम समय में पहुचाने को Digital Marketing कहा जाता है|
आपने खुद्द facebook पर, YouTube पर video देखते समय या google पर किसी article /blog को पढ़ते समय कई विज्ञापन देखे होंगे वो ही होता है Digital Marketing.
facebook क्या हैं ? डिजिटल मार्केटिंग के लिए facebook कैसे use करें?
Digital Marketing की जरुरत क्या है ? Digital Marketing ही क्यूँ ?
आज हम ऐसे दौर मे जी रहे है जहाँ कोई चीज खरीदनी हो तो घर से बाहेर निकले बिना हि बस एक click के जरीये वो चीज आप आपके घर पर पा सकते है।
क्या आप जानते है २०२१ में दुनिया भर में online shopping करने वाले लोगोंकी संख्या लगभग 2.14 billion थी ! यानी पूरी विश्व में हर 4 इंसानो में से एक आज online shopping करना पसंद करता हैं ! और इस बात को लेकर आप मुझसे जरूर सहमत होंगे की ये आकड़ा साल दर साल बढ़ता ही जाएगा और वो दिन दूर नहीं जब दुनिया में सब कुछ सब कुछ online ही मिलेगा ! अब इस वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए जरा सोचिये अगर आप इतनी बड़ी संख्या में लोगो तक अगर आपका product या सेवा पहुँचाना चाहते हो तो क्या Traditional Marketing का तरीका सही है?
विश्व में Internet आने से पहले सिर्फ TV, News Papers या Magazines से विज्ञापन किया जाता था। जिसे हम Traditional Marketing के नाम से जानते है |
लेकिन जैसे जैसे internet इस्तेमाल करनेवाले लोगोंकी संख्या बढती गई वैसे वैसे व्यापारी ट्रेडिशनल मार्केटिंग से Digital Marketing पर shift होने लगे.
क्योंकि Traditional Marketing के मुकाबले Digital Marketing कई गुना ज्यादा सस्ता होता है, आपके Product या सेवा में रूचि रखनेवाले audience तक पहुँचना आसान होता है |
Read: Why digital marketing is better than traditional marketing?
Digital Marketing से कोई भी ब्रांड बहुत ही कम समय में ज्यादा से ज्यादा audience तक पहुंचकर अपना नाम बना सकता है | Traditional Marketing तरह audience लिमिटेड नहीं होती | एक विज्ञापन एक ही समय पर दुनिया के हर कोनेमें पहुँचानेकी क्षमता Digital Marketing रख़ता है |
Read here: Digital Ecosystem Create करने की Organic (Free) Strategy
डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है ये तो हमने देख लिया.
आईये अब जानते है,
डिजिटल मार्केटिंग शुरू करनेके लिए आपको क्या करना होगा?
कुछ तरीके जिनसे आप Digital Marketing कर सकते है
- Blogging
- Social Media Marketing
- YouTube Channel
- Affiliate Marketing
- App Marketing
- Email Marketing
- SEO (Search Engine Optimisation)
- SEM(Search Engine Marketing)
- Inbound Marketing
- Content Marketing
- PPC Pay-per-click Marketing
आप Blogging ,Youtube Email Marketing जैसे जिस भी क्षेत्र में interest रखते है वही से आप शुरू करते है. या जो कंपनियां social media marketing से अपना प्रचार करना चाहती है उनके लिए आप बतौर social media manager काम कर सकते है शुरू मे काम का अनुभव लेने के उद्देश्य से आप ग्राहकों को कम शुल्क में या जरुरत पड़े तो निःशुल्क service दे सकते है | App Marketing भी Digital Marketing शुरु करनेके लिए एक popular तरीका समझा जाता है|
अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति है जो इस क्षेत्र में अपने आप को बिलकुल नया पाते है तो सबसे पहले Digital Marketing करने लिए जो छोटी छोटी बातें जुडी होती है उन्हें आपको जानना होगा| सर्च इंजन क्या होता है, YouTube SEO क्या होता हैं और कैसे काम करता हे ये जानने के लिए आपको Blogging start करके कुछ दिनोंतक काम करना होगा जिससे आपको content writing और Marketing के ideas मिलने लगे|
अब शायद आपके दिमाग मे ये सवाल आ रहा होगा की Digital Marketing स्टार्ट करना तो है मगर क्या इसे detail मे सिखने के लिए courses उपलब्ध है?
हां! बिलकुल है |
Digital Marketing Courses in Hindi
Digital Marketing के Free और Paid दोनों coursesउपलब्ध है | आप कोर्सेस offline या online भी कर सकते है
Course Duration लगभग १ साल का हो सकता है |
निचे दिए हुए Organisations में आप Digital Marketing कोर्स कर सकते है
AIMA
DSIM
Edu Kart
Learning Catalyst
Edun Pristine
NIIT Digital MArketing
Simply Learn
आप अगर फ्री में Digital Marketing सीखना चाहते है तो आप YouTube के videos देखकर उनसे सीखकर शुरुवात कर सकते है | मगर कई लोगोंका यह अनुभव है की YouTube पर सारी जानकारी उपलब्ध तो है लेकिन step by step कैसे करे ये समाज नहीं आता | अगर अपने भी यह अनुभव किया है तो आप शायद यह समझ चुके होंगे की इस क्षेत्र के vast होने के कारण इसे अगर सही ढंग से सही Organisation के साथ शुरू किया जाए तो आपका बहुत समय और पैसे बच सकते है.
और अगर आप किसी ऐसी course की तलाश में है जहाँ हर एक चीज़ आपको Practically सिखाई जाए,जहाँ कोई ऐसी team हो जो आपको हाथ पकड़कर चलना सिखाये, जब भी कभी आप लड़खड़ाने लगे तब आपको संभालने वाले गुरु हो तो मेरी नज़र में सिर्फ एक ही कोर्स आज की तारीख में मौजूद है वो है Digital Azadi Course. जिसके रचेता है संदीप भंसाली जी| जो निकल पड़े है इक ऐसी मिशन पर जहा वो लोगोंको डिजिटल मार्केटिंग सिखाकर उसके जरिये पैसे कमाना भी सिखाते हैं।
अगर आप यह सोच रहे है की मुझे इंग्लिश नहीं आती या Content creation क्या होता है, डिजिटल मार्केटिंग कहाँ से शुरू करना चाहिए तो आपके है सवाल का जवाब संदीप सर के Digital azadi course मे आपको मिल जायेगा। और वो भी Practical अनुभव के साथ | आगर आप चाहते है की कोई ऐसा गुरु हो जो एके हार सवाल का जवाब देणे कि क्षमता राखता है, जो आपको एकी उंगली पकडकर आपसे Digital Marketing course implement करवाए तो इससे बेहतर मौका आपको शायद ही कही और मिले!
अगर आप संदीप सर के साथ बात कर कर उनके साथ अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए इक अनोखी jorney पर जुड़ना चाहते है तो उनकी digitalazadi की वेबसाइट को अभी visit किजिए|